उत्तराखंड-(Big news) कुमाऊं में यहां नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कामयाबी, 54 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- प्रदेश में लंबे समय से नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा रहा है और आय दिन नशे की खेप में करवाही भी देखने को मिलती है।अब बीते रोज 20मार्च को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। कुमाऊं मंडल में अब तक की सबसे ज्यादा मात्रा में स्मैक के साथ पुलिस और एसओजी ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बड़ी कामयाबी को मीडिया के सामने बताने के लिए खुद आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी है।बताया गया है कि 522 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है पकड़ा गया तस्कर वीरेंद्र पाल लगभग 54 लाख रुपए की स्मैक लेकर हल्द्वानी आ रहा था। पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आईजी के मुताबिक नशे के खिलाफ पुलिस की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है स्मैक एक जैसे गंभीर नशे के इस पूरे जाल को पुलिस उखाड़ने में कामयाब हो रही है। इसी के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी।

Ad Ad