उत्तराखंड-(big news) कुमाऊं में यहां अधिकारियों को कड़े निर्देश, बहुउद्देशीय शिविरों में नही पहुंचे तो होगी कार्रवाई
हल्द्वानी- – अपर जिला अधिकारी फिंचाराम चौहान ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभागों द्वारा किए जाने वाले बहुउद्देशीय शिविरों/ रात्रि विश्राम/ चौपाल आदि में जनपद/ ब्लॉक स्तरीय/ ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरो में विभागों के सक्षम अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। सक्षम स्तर से अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।अपर जिला अधिकारी श्री फिंचाराम चौहान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि आम जनमानस की शिकायत और समस्याओं के निस्तारण एवं विभागीय योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंच जाने के लिए समय-समय पर विभिन्न स्तरों से बहुद्देशीय शिविरों/ रात्रि विश्राम एवं चौपाल आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में यह संज्ञान में आ रहा है कि इस प्रकार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जा रहा है। सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविरों /रात्रि विश्राम/चौपाल आदि में जनपद स्तर /ब्लॉक स्तर/ ग्राम पंचायत स्तर के सक्षम अधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाना है। यदि सूचना के बाद भी सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।