उत्तराखंड: (बिग न्यूज) देर रात डोल उठी धरा ,भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई
बीते रोज उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। यहां बीते शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए है। इस बीच लोग घरों से बाहर निकल खुले स्थानों में पहुंचे। वहीं, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के साथ ही उत्तर भारत के प्रयागराज, फ़रीदाबाद, गुरूआ समेत अन्य जिलों में भी झटके महसूस किये गये है।
रात को भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया है। 3 नवंबर रात को आए भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई।
वहीं भूकंप की अगर बात करें तो प्रदेश में इन बीते कुछ महीनों में भूकंप के लगातार झटके महसूस हो रहे हैं, और उत्तराखण्ड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है।