उत्तराखंड : (बिग न्यूज) सूबे की दो बेटियां टीम इंडिया में, राघवी और नंदनी का चयन
देहरादून: उत्तराखंड की राघवी बिष्ट और नंदिनी कश्यप का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। दोनों टी-20 टीम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलेंगी। क्रिकेट एसोसिशन ऑफ उत्तराखंड ने दोनों खिलाड़ियों को 10- 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई के सचिव की ओर से शुक्रवार को दोनों खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से इंडियन महिला टीम वेस्टइंडीज के साथ वन डे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इसमें टी-20 स्काड में राघवी और नंदिनी का चयन हुआ है। वर्मा ने बताया कि नंदिनी और राघवी देहरादून की रहने वाली हैं। हाल ही में हुई चैलेंजर ट्रॉफी में दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वुमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी नंदिनी और राघवी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।