उत्तराखंड :(बिग न्यूज) इन जिलों में चार दिन भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार से अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार को इसके लिए विशेष पूर्वानुमान जारी किया गया है। आठ जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट और पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि देहरादून,टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, कहीं कहीं पर अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। इसके लिए रेड अलर्ट रखा गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि इन दिनों मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी में है। 13 और 14 अगस्त को बारिश का पीक रहेगा।


