उत्तराखंड: यहाँ वाहन के ऊपर गिरा बोल्डर

ख़बर शेयर करें

चमोली ज़िले में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर एक टाटा सुमो (UK07 TA 5265) अचानक पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर सड़क पर ही पलट गया। गाड़ी में केवल चालक सवार था…जो शिक्षकों को विद्यालय छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने घायल चालक का रेस्क्यू किया और अपने निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार चालक की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है।

घटना बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर काली चट्टान के पास हुई…जो कुछ दिन पहले ही भूस्खलन के चलते बंद हुआ था। इसे लोक निर्माण विभाग ने काफी मेहनत के बाद खुलवाया था। यह इलाका पहाड़ी दरकने और बोल्डर गिरने की घटनाओं के लिए पहले से ही जाना जाता है।पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात खत्म होने के बाद भी भूस्खलन और चट्टानों के गिरने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोग इन रास्तों पर रोज़मर्रा की आवाजाही में हमेशा जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं। खड़ी पहाड़ियों से कभी भी बड़े-बड़े पत्थर गिर सकते हैं….जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।स्थानीय लोगों ने मार्ग पर नियमित निगरानी चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा उपायों की मांग की है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। गनीमत यह रही कि वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था…वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

Ad Ad Ad Ad