उत्तराखंड:सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव में अपना नामांकन पत्र किया दाखिल

ख़बर शेयर करें

चंपावत: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।यहां निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोङी के साथ पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन से पहले सीएम धामी का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है। साथ ही पार्टी के नेताओं ने कहा कि चंपावत में सीएम धामी की ऐतिहासिक विजयश्री होगी।चंपावत के चुनावी समर में सरकार के सभी शीर्ष नेता और पार्टी के पदाधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। इस दौरान सीएम धामी के स्वागत के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे । चंपावत उपचुनाव में नामांकन से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के दिगग्ज नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। यहां सीएम धामी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील भी करेंगे। इस उपचुनाव को पार्टी किसी भी तरह हल्के हाथों नहीं लेना चाहती है। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता जीत के लिए पूरी चंपावत विधानसभा में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

Ad Ad