उत्तराखंड: (बधाई) इसरो में चयन पहाड़ के वैभव डिमरी का

ख़बर शेयर करें

श्रीनगर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली के पुरातन छात्र वैभव डिमरी का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में चयन हुआ है। उन्होंने 153 चयनित अभ्यर्थियों में से आठवां स्थान हासिल किया है। वैभव कक्षा 6 से 12वीं तक विद्या मंदिर में अध्ययनरत रहे हैं। वर्ष 2015 की इंटरमीडिएट परीक्षा में वह प्रदेश की मेरिट सूची में सातवें स्थान पर रहे। मेरिट सूची में स्थान लाने पर उन्हें अमर उजाला समाचारपत्र की ओर से भी सम्मानित किया गया है। वैभव डिमरी मूल रूप से जिला रुद्रप्रयाग के स्यूंड गांव के निवासी हैं।उनके पिता जगदंबा प्रसाद जीआईसी स्वीत से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता रोशनी देवी जूनियर हाईस्कूल पाटा बचणस्यूं रुद्रप्रयाग में शिक्षिका हैं। वैभव की पांचवीं तक रुद्रप्रयाग के कोटेश्बर के निकट चोपड़ा शिशु मंदिर में कक्षा पांचवी तक पढ़े। उसके बाद वह श्रीकोट श्रीनगर आ गए। जगदंबा प्रसाद ने बताया कि वैभव ने 2024 में आईआईटी धनबाद से वैभव एमटेक पासआउट हुए हैं। एमटेक करने के बाद उनका चयन बीईएल बंगलूरू में हुआ है। वैभव का चयन इसरो के लिए होने पर विद्या मंदिर श्रीकोट के प्रधानाचार्य भीमराज सिंह बिष्ट व शिक्षकों ने खुशी जताई है।