उत्तराखंड- पहाड़ की बेटी नौसेना में बनी अफसर,दीजिए बधाई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: पहले तक सेना में जहां देवभूमि के पुरुषों की बात होती थी कहा जाता था घर का एक बेटा सेना में शामिल होकर देश सेवा करेगा लेकिन अब बेटियां भी अपना नाम दर्ज करा रही हैं। बेटियां भी भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सपना देख रही है। ये लिस्ट तेजी से आगे बढ़ रही है। हल्द्वानी की रहने वाली श्रेया जोशी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनीं हैं। उनकी कामयाबी ने पूरे शहर का नाम रौशन किया है और परिवार को बधाई मिल रही है।जानकारी के अनुसार, चयन होने के बाद श्रेया की ट्रेनिंग अगस्त 2023 से केरल के एझिमाल कन्नूर में शुरू होगी। मूल रूप से बास गल्ली, अल्मोड़ा निवासी श्रेया जोशी ने प्रारभिक शिक्षा अपनी आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से हासिल की। इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के स्कूल में दाखिला लिया और 8वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद श्रेया ने देहरादून का रुख किया और बीटेक में दाखिला लिया। उन्होंने कम्यूटर साइन्स से बीटेक की पढ़ाई की है। वर्तमान में काठगोदाम शीशमहल निवासी श्रेया जोशी ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है।
श्रेया जोशी के पिता का नाम आरपी जोशी है, जो आईटीआई से प्रधानाचार्य पद से रिटायर हैं। जबकि मां कमला जोशी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धोलाखेड़ा हल्द्वानी में प्रवक्ता पद पर सेवारत हैं। वहीं श्रेया की बड़ी बहन श्रृति जोशी इंजीनियर हैं और बेंगलुरु में कार्यरत हैं। पढ़ाई के दौरान श्रेया जोशी सेना में शामिल होकर राज्य का नाम रौशन किया है। श्रेया की कहानी उत्तराखंड की तमाम बेटियों को भी प्रेरित करेगी। हल्द्वानी लाइव की टीम श्रेया को भारतीय सेना का हिस्सा बननें पर बधाई देती है। उम्मीद है कि श्रेया जोशी की ये केवल शुरुआत होगी और भविष्य में सेना के उच्च पद पर भी पहुंचेंगी।

Ad Ad