उत्तराखंड: (डबल मर्डर) बागेश्वर थाना बैजनाथ क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का खुलासा, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें


बागेश्वर जनपद के बैजनाथ थाना क्षेत्र में बीते 6 फरवरी को सामने आए डबल मर्डर का खुलासा कर दिया है इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण
दिनांकः 06-02-23 को थाना बैजनाथ को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-पिंगलों शिव मंदिर के पास नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में 01अज्ञात महिला का शव पड़ा है। प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री कैलाश सिंह बिष्ट द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को सूचित कर, बिना देरी के मय पुलिस टीम के घटना स्थल रवाना हुए। घटना स्थल पहुंचकर देखा कि एक महिला उम्र लगभग 35 वर्ष महिला का शव पड़ा है प्रथम दृष्टया महिला के शरीर में चोट के निशान व गले को रस्सी से घोटा दिखायी दिया। घटनास्थल के आस-पास देखने पर थोड़ी दूरी में 01 बालक उम्र लगभग 08 वर्ष का शव मिला।
उक्त महिला व बच्चे के बारे में स्थानीय/ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त करने पर पाया कि महिला और बच्चा इस क्षेत्र के रहने वाले नहीं है। पुलिस द्वारा बरामद दोनों शवों का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेदन गृह जिला चिकित्सालय बागेश्वर में भेजा गया । शवों की शिनाख्त न होने पर दिनांक 07-02-23 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार पुलिस की तरफ से उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0-03/2023 धारा 302 आई0पी0सी0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री कैलाश सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गई।
अपराध के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम-
अपराध के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भिन्न-2 टीमों का गठन किया गया-
टैक्निकल टीम-
टैक्निकल टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण लीड प्राप्त कर सम्बन्धितों को अवगत कराया गया।
सी0सी0टी0वी0 फुटैज टीम- घटनास्थल एवं समस्त मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहनता से जांच एवं अवलोकन लाभप्रद सूचना से सम्बन्धित को अवगत कराया गया ।
पतारसी-सुरागरसी व मृतकों के शिनाख्त हेतु टीम-
स्थानीय/बाहरी मजदूरों से गहन पूछताछ कर अभियुक्त का पता लगाने का प्रयास किया गया । मृतकों का पता लगाने हेतु आने-जाने वाले उत्तर-प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली के थानों, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो से सम्पर्क किया गया । गठित टीमों द्वारा सुरागरसी, पतारसी कर अज्ञात महिला की पहचान कुमकुम देवी पत्नी राजू निवासी बेतिया (बिहार), व मृतक बालक की पहचान उत्तम पुत्र राजू के रुप में हुई । मृतकों के परिजनों द्वारा शवों की शिनाख्त कर ली गयी है।
संदिग्धों की गिरफ्तारी हेतु टीम- संदिग्धों से पूछताछ एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।

अपराध का अनावरण (खुलासा)-_

गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग के सम्बन्ध में पतारसी-सुरागरसी से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करते हुए अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त मुन्ना महतो पुत्र इन्द्रजीत महतो निवासी सौकरोल, थाना इनरवा तहसील मैनाटन जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया ।

अभियोग के खुलासा करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, महोदय कुमांयूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 25,000 रु0 व श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर द्वारा 15,000 रु0 इनाम की घोषणा की गई।_

पुलिस टीम का विवरण-

1-श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ
2-उ0नि0 प्रह्लाद सिंह वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली बागेश्वर
3-उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0
4-महिला उ0नि0 विनीता बिष्ट थाना बैजनाथ
5-हे0का0 प्रदीप कोनिया थाना बैजनाथ
6-हे0का0 जीवन पाण्डे थाना बैजनाथ
7-हे0का0 पान सिंह थाना बैजनाथ 8
8-हे0का0 राजेन्द्र सिंह थाना बैजनाथ
9-का0 नरेन्द्र राणा थाना बैजनाथ
10- का0 मदन सिंह थाना बैजनाथ
11-का0 विरेन्द्र सिंह थाना बैजनाथ
12-का0 कैलाश गोस्वामी थाना बैजनाथ
13-का0 प्रदीप रौतेला थाना बैजनाथ
14-का0 शोबन सिंह थाना बैजनाथ
15-का0 शैलेन्द्र सुयाल थाना बैजनाथ
16-म0आरक्षी चम्पा तिवारी
17-म0आरक्षी हेमावती कार्की
18-का0 राजेश भट्ट एस0ओ0जी0
19-का0 इमराम एस0ओ0जी0
20-का0 रमेश सिंह एस0ओ0जी0
21-का0 सन्तोष सिंह एस0ओ0जी0
22-का0 चन्दन कोहली एस0ओ0जी0/ टैक्निकल टीम