उत्तराखंड- (भूकंप) फिर डोल उठी धरती, जानिए इस भूकंप की तीव्रता

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों में 3 बार भूकंप आने से लोग दहल गए शनिवार को दो बार भूकंप आया शाम को 4:25 पर जहां शनिवार को पहली बार भूकंप के झटके महसूस किए गए तो वहीं देर शाम 7:59 पर बेहद जबरदस्त झटके फिर से लगे और लोग घरों से बाहर भागे। इससे पूर्व भी इसी तरह के भूकंप के झटके 4 दिन पहले लोगों ने रात को 1:58 पर महसूस किए थे। हल्द्वानी में भी 7:59 पर भी देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए हल्द्वानी और उसके आसपास में भी भूकंप के झटके महसूस करते हैं लोग घरों से बाहर निकले हालांकि यह झटका पिछले दिनों आए भूकंप से काफी कम था लेकिन लोगों को भूकंप का एहसास पूरी तरह हो गया। उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती। प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लैंसडाउन बताया जा रहा है।ऋषिकेश में भूकंप के झटके शाम 4.25 बजे महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है।