उत्तराखंड: यहां इंस्टाग्राम में युवती की बनाई फर्जी आईडी, डाला अश्लील वीडियो

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार (पौड़ी)- स्थानीय कोटद्वार निवासी एक युवती ने कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती कर उसका का वीडियो बनाकर उसे एडिट कर अश्लील बनाकर उसके और उसके रिश्तेदारों को वीडियो भेजकर उसे ब्लैक मेल किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त खौड़ा कालोनी गाजियाबाद निवासी कुनाल गौतम पुत्र दीनानाथ सिंह को दिल्ली फार्म कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि आजकल सोशल साइट्स पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो एडिट कर ब्लैक मेल कर परिजनों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेड रिक्वेस्ट, कॉल और मेसेज से सावधान रहें और जांच और पुष्टि के बाद ही इन्हें स्वीकार करें। किसी के साथ ब्लैकमेल जैसी घटना होती है तो घबराएं नहीं और इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना या साईबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 पर दें। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र साइबर सेल व आरक्षी चन्द्रपाल शामिल थे।

Ad