उत्तराखंड: लोक गायक बी. के. सामंत का नया गीत “मासी बजार” हुआ रिलीज, बन रहा लोगों की पसंद

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड: बी. के. सामंत का नया गीत “मासी बजार” हुआ रिलीज, सुनकर झूम रहे लोग

उत्तराखंड के प्रख्यात लोकगायक बी. के. सामंत एक बार फिर अपने नए गीत “मासी बजार” के साथ दर्शकों के बीच लौट आए हैं। यह गीत यूट्यूब पर लॉन्च होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। गीत के गायक, संगीत निर्देशक एवं गीतकार स्वयं बी. के. सामंत हैं, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज और उत्कृष्ट निर्देशन से इस गीत को एक अलग पहचान दी है।

गीत में अभिनेता हिमांशु आर्या और अभिनेत्री दीक्ष्या बडोनी ने बेहतरीन अभिनय करते हुए गीत के भावों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। निर्देशन एवं कोरियोग्राफी मुबारक द्वारा की गई है, जबकि गीत के दृश्यों को डीओपी एवं एडिटर रोहन कपाड़ी ने शानदार तरीके से फिल्माया है। इस परियोजना के कार्यकारी निर्माता आलाप मेहर हैं।
लोकगायक बी. के. सामंत इससे पहले अपने चर्चित गीत “थल की बजारा” से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी अपनी खास पहचान बना चुके हैं। पलायन, आपदा और लोकसंस्कृति जैसे संवेदनशील मुद्दों को अपनी लोकधुनों में पिरोने वाले सामंत लगातार अपनी विशिष्ट शैली से दर्शकों के दिलों में जगह बनाते आ रहे हैं। “मासी बजार” भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाता दिखाई दे रहा है और दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रहा है।
गीत की शूटिंग उत्तराखंड के खूबसूरत स्थानों अल्मोड़ा और नैनीताल में की गई है।

लोक संस्कृति और संगीत प्रेमियों के लिए बी. के. सामंत का यह नया गीत एक बार फिर आनंद और गर्व का अनुभव कराता है।

Ad Ad