उत्तराखंड-‘लो जी दीपावली से पहले बड़ा धमाका, चढ़े पुलिस के हत्थे 25 लाख के अवैध पटाख़े
पिथौरागढ़-दीपावली का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है पुलिस भी अवैध कारोबार में स्ट्राइक करती नजर आ रही है। दीपावली त्यौहार नजदीक आते ही पुलिस ने बगैर लाइसेंस के अवैध आतिशबाजी के भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अभियान भी शुरू कर दी है। पिथौरागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी से 25 लाख की अवैध आतिशबाजी बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।पिथौरागढ़ एसओजी और पुलिस टीम ने जिला मुख्यालय से लगे निराड़ा गांव में अवैध आतिशबाजी को लेकर गोदाम में छापेमारी की जहां 44 नग अवैध आतिशबाजी पकड़ी गई जिसकी कीमत लगभग ₹ 25 लाख आंकी गई है। पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 286 और 9 बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्यवाई के बाद पटाखा व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मचना लाजमी है।