उत्तराखंड:(मौसम) फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट 🌧️

देहरादून- उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। राजधानी दून समेत पांच जिलों में आज तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।लगातार हो रही बारिश से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। वहीं, अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज दौर की बारिश बनी रह सकती है। इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सतर्क रहने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

Ad Ad Ad