उत्तराखंड: यहां पहुंचने पर पहाड़ी स्टंड मैन चमन वर्मा का भव्य स्वागत,मिला 51 हजार का प्रोत्साहन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:हल्दीचौड़ क्षेत्र के समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता शुभम अंडोला ने, युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से प्रेरणा लेकर होनहार युवक स्टंड मैन चमन वर्मा को 51000 की धनराशि देकर सम्मानित किया,ज्ञात हो कि अभी कुछ रोज पूर्व सुबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मासी के होनहार नवयुवक चमन वर्मा की स्टंट की कलाबाजी को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया तो उसी से प्रेरणा लेकर के समाजसेवी शुभमं अंडोला द्वारा आज अपने प्रतिष्ठान कार्यालय हल्दुचौड़ में बुलाकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्मानित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंचुरी पल्प एवं पेपर मिल लाल कुआं के वाइस प्रेसिडेंट अरुण प्रकाश पांडे, टीकाराम अंडोला हीरा अंडोला मीना अंडोला राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधान बी.ड़ी.खोलिया, रमेश अंडोला, चंदू खोलिया, सोनू चंदोला, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, कौस्तुभ चंदोला, , धन सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, संतोष भट्ट, गोपाल जोशी, गोपाल भट्ट, हेम दुर्गापाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रवीण शर्मा, त्रिभुवन उप्रेती, अजय गर्ब्याल, मोहित जोशी, हरीश सुयाल, राजा धामी, भास्कर बमेटा, पल्लवी बोरा, वर्षा शाह, मेघा त्रिपाठी, धर्मानंद खोलिया, रमाकांत पन्त, शैलेन्द्र सिंह , भावनाथ पंडित, कार्यक्रम हीरा एंड टी आर सप्लायर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन रिंपी बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो महिलाओं पुरुषों एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद थे

Ad