जनपद बागेश्वर में चल रही उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा सकुशल सम्पन्न ।

दिनाँक-24/02/2025 से आरम्भ हुई उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी (पुरुष) आरक्षी पीएसी/आई.आर.बी. (पुरुष) भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा जनपद बागेश्वर पुलिस लाइन मे आयोजित की गयी। जिसमें भारी वर्षा के कारण दिनांक 28/02/2025 शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा निरस्त की गई इसके साथ 24/02/2025 से 27/02/2025 तक शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा के ऐसे अभ्यर्थियों जो शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा के दौरान-चोटिल, बिमारी, अन्य अपरिहार्य तात्कालिक कारणों से प्रचलित भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर पाये है, उक्त सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा आज दिनांक-03/03/2025 को प्रातः 07.00 बजे से भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन (माल्ता) बागेश्वर में सम्पन्न कराई गयी, जिसमें 125 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 69 अभ्यर्थी सफल हुए।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में प्रत्येक इवेन्ट में नियमित वीडियोग्राफी की गयी , जिससे परीक्षा की पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा सके।
जनपद बागेश्वर के पुलिस लाईन में दिनाँक-24/02/2025 से आरम्भ हुई उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी (पुरुष) /पीएसी/आई.आर.बी. (पुरुष) भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 05 दिवस तक संचालित की गयी । जिसमें जनपद बागेश्वर से 2186 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 1620 अभ्यर्थियों ने उक्त भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग किया जिसमें 1098 अभ्यर्थी सफल हुए व 566 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
भर्ती प्रक्रिया मे पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके (अध्यक्ष चयन समिति), अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल श्री जगदीश चन्द्र (सदस्य चयन समिति ), सहायक सेनानायक ,46 वी वाहिनी पीएसी श्रीमती प्रतिमा भट्ट (सदस्य चयन समिति ), पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल शाह व जनपद बागेश्वर पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी गणों द्वारा शारीरिक परीक्षा के सभी इवेन्टो में आयोग के सभी दिशा- निर्देशो का पुर्ण रुप से पालन करते हुए बागेश्वर पुलिस द्वारा पुलिस शारीरिक भर्ती परीक्षा को निष्पक्षता से सम्पन्न कराया गया ।
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद बागेश्वर

