उत्तराखंड-(दुःखद) दर्दनाक सड़क हादसे में15 अगस्त के लिए बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की मौत, बच्चे घायल, ऐसे हो गया सड़क हादसा

ख़बर शेयर करें

रुड़की– उत्तराखंड प्रदेश में सड़क हादसों की आयदिन खबरें सामने आ रही है अब प्रदेश के ही हरिद्वार जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की सुबह एक दुखद हादसा हो गया जब एक पिता अपने दोनों बच्चों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल छोड़ने जा रहे थे दरअसल हरिद्वार रुड़की हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में रहमतपुर गांव निवासी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही बाइक पर बैठे दो बच्चों के हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सभी को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी बृजेश अपने दो बच्चों को बाइक पर बैठा कर सोमवार की सुबह स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे। जैसे ही बृजेश सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कोर कॉलेज के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बच्चे और ब्रजेश घायल हो गए।मौके पर मौजूद लोग घायलों को लेकर रुड़की सिविल अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया.।वही बच्चों के हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि दूसरे बाइक सवार का कुछ पता नहीं चल पाया है, जिस समय हादसा हुआ और पुलिस वहां पहुंची तो वहां पर दूसरा बाइक सवार मौजूद नहीं था। मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad