उत्तराखंड- (दुखद खबर) होली की खुशियां बदली मातम में , बीटेक के 2 छात्रों समेत 3 नदी में डूबे

ख़बर शेयर करें

देहरादून- होली के दिन उत्तराखंड के ऋषिकेश से दुखद खबर सामने आ रही है यहां ऋषिकेश के शिवपुरी नमामि गंगे घाट में दो युवक व पटना वाटरफॉल में एक युवक नहाने के दौरान डूब गया सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शिवपुरी नमामि गंगे घाट में डूबने वालों में 2 बीटेक के छात्र हैं जो देहरादून डीआईटी में पढ़ते थे। उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इधर घटना से मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक आज 08 मार्च को ऋषिकेश के शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर 02 व लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पटना वाटर फॉल में 01 युवक के डूबने की सूचना SDRF टीम को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर SDRF की 02 टीमें मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल दोनों स्थानों पर घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आज पहाड़ को आने-जाने वाले देख ले ये खबर, पुलिस ने बदला रूट

स्थानीय लोगों द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले दोनो बी टेक के छात्र थे, जो देहरादून DIT में पड़ते थे व अपने दोस्तों के साथ होली के लिए यहां पर आए थे। नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों युवक नदी में डूब गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(BIG NEWS) G-20 न्यूज: इन वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा G- 20 रामनगर में

शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले युवक-
आदित्य राज, उम्र 22 निवासी- कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
उत्कर्ष उम्र 22, निवासी- आगरा, उत्तरप्रदेश।
वही दूसरी ओर पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक अपने दोस्तों से साथ घूमने आया था और पैर फिसलने से नदी में डूबने से हादसे का शिकार हो गया। पटना वॉटर फॉल पर डूबा युवक शोभित यादव, 30 साल निवासी-मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (big news) CM धामी ने अष्टमी के शुभ अवसर पर दिव्यांग बच्चों का किया पूजन
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments