उत्तराखंड-(दुःखद समाचार) जम्मू कश्मीर सड़क दुर्घटना में उत्तराखंड का लाल भी हुआ शहीद

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते रोज मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पिथौरागढ़ के आईटीबीपी जवान के शहीद होने के बाद जिले में शोक की लहर फैल गई है। गौरतलब है कि आज अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर जवानों को लेकर जा रही बस के हादसा ग्रस्त होने से सात जवान शहीद हो गए, जबकि 27 जवानों के घायल होने की खबरें आ रही है। शहीदों में एक पिथौरागढ़ जिले के भुरमुनी गांव निवासी दिनेश सिंह बोरा भी शामिल हैं।यह हादसा चंदनवारी पहलगाम के पास हुआ। भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने जानकारी दी है कि बस में कुल 39 जवान थे, जिसमें से 37 आइटीबीपी और दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान थे ।ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई से होते हुए नदी के किनारे जा गिरी। बस में सवार सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया।शहीद जवानों में पिथौरागढ़ के भुरमुनी गांव के रहने वाले दिनेश सिंह बोरा भी शामिल हैं। वे आईटीबीपी की चैथी बटालियन में तैनात थे। उनकी 3 साल की बेटी है।

Ad Ad