उत्तराखंड:राजस्व प्राप्ति के कुल लक्ष्य 24745 करोड़ रुपए के सापेक्ष अब तक 16436 करोड़ रुपए प्राप्त ,बचा 34%राजस्व प्राप्ति का लक्ष फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में इस वित्तीय वर्ष के राजस्व प्राप्ति एवं आय के संसाधनों में वृद्धि के संबंध में वित्त मंत्री सहित शासन के उच्चाधिकारियों के साथ गहनता से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने राज्य के राजस्व प्राप्ति के कुल लक्ष्य 24745 करोड़ रुपए के सापेक्ष 16436 करोड़ रुपए जो लक्ष्य का 66 प्रतिशत है, की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए अवशेष 34 प्रतिशत के राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि परिवहन, खनन, जीएसटी आदि क्षेत्रों में गहन निगरानी रखने के लिए ऑनलाईन सिस्टम को और बेहतर बनाया जाए। जीएसटी के तहत राजस्व बढ़ाने के लिए और प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने विभागीय कार्ययोजनाओं में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 21वीं शदी के इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया है। सभी विभागों की कार्ययोजना का इसकी सफलता में बड़ा योगदान रहेगा। सभी विभाग आपसी समन्वय एवं दक्षता के साथ इस दिशा में आगे बढ़े। बैठक में सचिव वित्त श्री दिलीप जावलकर द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभागवार राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों आदि का विवरण प्रस्तुत किया गया।
बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री हरि चन्द सेमवाल सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।