उत्तराखंड:प्रदेश में कोरोना वायरस से दो और मौतें, जानिए कितने आए नए मामले जिलों की अपडेट
देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य के 11 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 180 नए मामले सामने आए हैं वही चिंताजनक है कि राज्य में बीते रोज फिर दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई जिनमें एक मरीज ऋषिकेश एम्स और दूसरा दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। राज्य में वृहस्पतिवार को कोरोना के 180 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1448 पहुंच गई है।बृहस्पतिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 180 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 212 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 10.99% पर पहुंच गई है। जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 88 ,हरिद्वार से 19 , नैनीताल जिले में 33, उधमसिंह नगर से 14, पौडी से 02 ‘ टिहरी से 02 , चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 04 , अल्मोड़ा 12 , बागेश्वर से 03, चमोली से 02 , रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से ,01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।राज्य में अब तक कुल 100658 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 95324 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3579 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 307 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.70 प्रतिशत है।