उत्तराखंड:पिंडर–कोसी लिंकिंग परियोजना को लेकर बैठक,सुरंग के माध्यम से पानी लाया जाएगा अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद को पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में मिलेगा पानी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर सिंचाई, लघु सिंचाई एवं संस्कृति सचिव युगल किशोर पंत ने शुक्रवार को जिला सभागार में पिंडर–कोसी लिंकिंग परियोजना को लेकर बैठक ली। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में इस तरह की पहली परियोजना है। इसमें सुरंग के माध्यम से पानी लाया जाएगा। कहा कि इससे अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद को पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यह योजना अल्मोड़ा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, अल्मोडा नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए भी यह परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग को कुंती नाले का एसडीएमएफ में प्रस्ताव बनाने और दुगड़ नाले टेंडर कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को जिला सिंचाई प्लान को लेकर कार्यवाही करने और मुख्य अभियंता सिंचाई को का‌‌ण्डे लिफ्ट योजना का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अल्मोडा जिले में स्थित सोमेश्वर घाटी और अल्मोड़ा नगर क्षेत्र को ग्रीष्मकालीन में जल संकट का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए शासन ने कोसी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए पिण्डर नदी से जोड़ने की परियोजना को मूर्त रूप देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस परियोजना के तहत, पिण्डर नदी को कोसी नदी से जोड़ने के लिए लगभग 45 किलोमीटर लंबाई में कार्य किया जाएगा। यह परियोजना पिण्डारी ग्लेशियर के सीमावर्ती खाती गांव के निचले भाग से कोसी नदी के ताकुला ब्लॉक के धारापानी धार के समीप जोड़ा जाएगा।
इस दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, मुख्य अभियंता संजीव कुमार श्रीवास्तव,अधीक्षण अभियंता जावेद अनवर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad