उत्तराखंड-(मौसम) एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ, प्रदेश के इन जिलों में वर्षा और बर्फबारी की संभावना

ख़बर शेयर करें

देहरादून- नवंबर मध्य आ गया है मौसम में भी लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है और ठंड में भी इजाफा होने लगा है प्रदेश के पहाड़ी जिले में तो तापमान तेजी से नीचे आ रहा है और हर बदलते दिन के साथ ठंड में तेजी से इजाफा भी हो रहा है।मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम बदलता जा रहा है।मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है
पश्चिमी विक्षोभ के जारी रहने के कारण सोमवार को पांच जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर और राज्य के शेष पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना जताई है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर स्थित अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा 17 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का गणित बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

Ad Ad