उत्तराखंड-(मौसम) आज फिर प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट वर्षा का

ख़बर शेयर करें

देहरादून– उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में वर्षा का दौर देखने को मिल रहा है मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जिलों में 27 सितंबर तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 सितंबर तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज 24 सितंबर रविवार को प्रदेश भर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे राज्य के 09 जनपदों देहरादून, पिथौरागढ़,नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी और चमोली जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वर्षा के तीव्र दूर की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। वहीं राज्य के शेष जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से माध्यम बारिश के आसार रहेंगे।