उत्तराखंड:(मौसम अलर्ट) प्रदेश के इन जिलों वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना,जारी यलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आज से पहाड़ हो या मैदान मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।जहां पहाड़ी इलाकों में बीते रोज कई जगह मेघ बरसने से मौसम में ठंड देखी जा रही हैं वहीं राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के कई जनपदों में आज 16 मार्च से 19 मार्च तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। इसके साथ ही कहीं कहीं बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में आज प्रभावित इलाकों में यलो अलर्ट है।मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च से लेकर 19 मार्च तक भी मौसम का यलो अलर्ट है। इस दौरान राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गर्जन के साथ ओलावृष्टि और बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी की भी संभावना व्याप्त है।देहरादून सभी मैदानी इलाकों में 19 मार्च तक कहीं कहीं बादल छाए रहेंगे। और कही वर्षा की भी संभावना है।