उत्तराखंड:(मौसम) ऊंचाई में हिमपात से ठंड में इजाफा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से राज्य में ठण्ड में इज़ाफा होने लगा हैँ।
मौसम विभाग के अनुसार 16 दिसंबर, 2023 से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं पाला पड़ने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती है। पार्वती क्षेत्रों में भी पाला गिरने से रात्रि और सुबह कड़के की ठंड पढ़ रही है। वहीं पर्वतीय जिलों में ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से मौसम में बेहद ठंडक आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में पाला पड़ेगा।
चमोली में बदरीनाथ, हेमकुण्ड साहिब, औली और जोशीमठ में ताज़ा हिमपात की खबर देखने को मिल रही है। वहीं, उत्तरकाशी के हर्षिल और गंगोत्री में भी बर्फबारी की ख़बर है। उधर, बागेश्वर के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी की सूचना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी के कारण ठण्ड में बढ़ोतरी हुई है।
इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम सामान्य बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि, विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना जताई है।