उत्तराखंड: (मौसम) इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और उधमसिंहनगर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, 28-29 जून तक उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो सकता है, मौसम विभाग उत्तराखंड ने यह भी अलर्ट जारी किया है कि पहाड़ों की तरफ यात्रा करने वाले लोग बेहद सुरक्षा के साथ अपनी यात्रा करें इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, उन्होंने प्रदेश के लोगों से नदी नालों से दूर रहने की भी अपील की है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है हालांकि इस बार मानसून कुछ देरी से उत्तराखंड में पहुंचा है पिछले साल मानसून 24जून को उत्तराखंड पहुंच गया था मानसून के पहुंचते ही प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने 28- 29 जून और दो और तीन जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 30 जून और 1 जुलाई को यलो अलर्ट जारी किया गया है।