उत्तराखंड -(मौसम) प्रदेश में अगले 3 दिन वर्षा और हिमपात

ख़बर शेयर करें

देहरादून – उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुरुवार से मौसम बदलने के आसार हैं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 और 10 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं देहरादून के पर्वतीय इलाकों पर भी बारिश के आसार हैं। जबकि 11 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में उच्च हिमालई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के संकेत मिले हैं। यही नहीं मौसम विभाग ने 9 और 10 फरवरी को इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की है।

Ad Ad