उत्तराखंड- (मौसम अपडेट) देखिएआज किन 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करें

देहरादून- मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए जारी अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि 10 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग तथा देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना है।इसके अलावा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जारी की है।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 11 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कई क्षेत्रों में तेज बौछार के साथ देहरादून, उत्तरकाशी जनपदों के अनेक स्थानों व शेष पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है तथा राज्य के मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना बन रही है।मौसम विभाग ने 12 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बताई है तथा राज्य के मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है वहीं 13 अगस्त को राज्य के अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ मैदानी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा एवं गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

Ad Ad