उत्तराखंड-(मौसम) जानिए मौसम के हालात दिन में तापमान में इजाफा तो रात्रि में तापमान में बड़ी गिरावट,और आगामी कहां हो सकती है वर्षा,बर्फबारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून- इस बार मौसम अपने अजब-गजब रंग दिखा रहा है हालात ऐसे हैं कि तापमान बढ़ने में जहां ठंड से राहत मिली है लेकिन दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री से ज्यादा का अंतर दिखाई दे रहा है ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार मौसम में अचानक होने वाले ऐसे परिवर्तन लोगों में बुखार वायरल सर्दी खांसी की संभावना ज्यादा रहती है ।ऐसे में अपील की गई है कि सुबह शाम ठंडा होने पर गर्म कपड़े पहने, इसके अलावा तापमान की बात की जाए तो देहरादून में अधिकतम 28.6 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया मसूरी में अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 6.5 डिग्री रहा इसके साथ ही अगले 26 और 27 फरवरी को बारिश के आसार बताए गए हैं। 26 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी और बारिश होगी जबकि 27 फरवरी को इन जिलों के अलावा देहरादून समेत अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।

Ad Ad