उत्तराखंड: यहाँ महिला पर पति और पुत्र ने किया धारदार हथियार से हमला
 
                टनकपुर: चंपावत जिले के टनकपुर में गुरुवार रात एक महिला पर उसके पति और पुत्र द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला विद्या पाल ने आरोप लगाया कि मंगलवार की रात उसके पति लाल सिंह पाल ने पैसों की मांग की, और पैसे न देने पर उन्होंने अपने पुत्र रवि पाल के साथ मिलकर धारदार हथियार से उस पर हमला किया।
घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई…जिसे तत्काल उपचार के लिए टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसका इलाज किया और महिला के शरीर पर कई हिस्सों में गहरे जख्म के निशान अभी भी मौजूद हैं।पीड़ित महिला ने अपने पति और पुत्र के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में नामजद तहरीर सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है…हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।टनकपुर कोतवाली के पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित महिला ने समाज और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
 
 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
                                         
                                        