उत्तराखंडः यहां घूमता मिला हल्द्वानी का युवक, पुलिस ने किया बैग चेक तो निकले 26 लाख रूपये

ख़बर शेयर करें

खबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से है। जहां पुलिस ने हल्द्वानी निवासी एक युवक के पास से 26.73 लाख की धनराशि बरामद की है। इस धनराशि की युवक कोई भी कागज नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने रूपये सीज कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।आज सुबह एक युवक रोडवेज के पास पीठ पर भारी बैग लादकर घूमता दिखा। ऐसे में पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो चीता मोबाइल कर्मी कांस्टेबल बलवंत सिंह और भूपेंद्र सिंह ने शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली। बैग में रूपये देख दोनों पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। पुलिस ने उससे रूपयों के बारे में पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसका नाम धर्मपाल रस्तोगी निवासी मित्तल कुटीर कालाढूंगी रोड हल्द्वानी का रहने वाला है। वह हल्द्वानी के मां अमृता ज्वैलर्स ब्ल्यूटिया के मालिक घनश्याम रस्तोगी के यहां काम करता है, उनका सोने का कारोबार है। पिथौरागढ़ में बेचे गए सोने की वसूली कर वह हल्द्वानी जा रहा था।इस पर पुलिस ने धर्मपाल से रूपयो से संबंधित वैध कागज दिखाने को कहा, लेकिन वह कागज नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने स्टेट बैंक ले जाकर मशीन से रूपये गिने तो वह 26.73 लाख निकले। जिसके बाद पुलिस ने रूपयों को सीज कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।

Ad