उत्तराखंड- सावधान,सावधान अब रिश्तेदार बनकर ऐसे कर रहे हैं ठगी ये साइबर ठग , इधर फूफा बनकर उड़ा डाले खाते से 1 लाख 45 हजार
उत्तराखंड में साइबरक्राइम का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इस क्राइम को अंजाम देने वाले शातिर ठग किसी भी रूप में ठगी करने पर माहिर हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से इनके द्वारा लगातार ठगी की जाती है उत्तराखंड में भी हर शहर तक ये अपने पैर पसार चुके हैं ।ओर अब तक ये कई भोले भाले लोगों को ये शातिर कुख्यात ठग अपने जाल में फंसा कर उनकी गाड़ी कमाई में हाथ साफ कर जाते हैं। अब राजधानी में एक नया मामला सामने आया है जहां साइबर ठग ने खुद को रिश्तेदार बताया और ठगी कर ली।जानकारी के मुताबिक राजधानी के फ्रेंड्स कॉलोनी की रहने वाली ममता बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि 18 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसे उनके बेटे ने उठाया, और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह उनका फूफा बोल रहा है, जिसके बाद बेटे ने मां को फोन दिया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि यह उसका नया मोबाइल नंबर है और वह उनके खाते में कुछ पैसे भेज रहा है जिसे थोड़ी देर बाद वापस भेज देना।इस पर युवक ने एक पैसे ट्रांसफर करने जैसा ही मैसेज भेजा और कहा कि आपके अकाउंट में पैसे डाल दिए हैं अब आप फोन पर से उसे वापस भेजने को कहा लेकिन रकम ट्रांसफर नहीं हो पाई जिसके बाद उक्त कथित फूफा व्यक्ति ने महिला से एटीएम नंबर व अन्य गोपनीय जानकारी हासिल की जिसके बाद महिला के खाते से ₹ 145000 निकल गए। महिला को बाद में ठगी होने का एहसास हुआ जिसके बाद नेहरू कॉलोनी थाना में तहरीर देते हुए महिला ने शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।