बागेश्वर पुलिस का सत्यापन/चैकिंग अभियान लगातार जारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर पुलिस का सत्यापन/चैकिंग अभियान लगातार जारी

दीपावली त्यौहार सीजन के दृष्टिगत जनपद बागेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

होम स्टे संचालक द्वारा विदेशी नागरिकों का “फॉर्म सी” ना भरे जाने पर कपकोट पुलिस व एल0आई0यू0 द्वारा किया गया चालान

श्री चन्द्रशेखर घोडके, SP बागेश्वर के कुशल दिशा-निर्देशन में जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा दीपावली के दृष्टिगत होटल, ढाबा, होम स्टे, बाजारों/भीड़ भाड़ वाली जगहों में संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है l इसी क्रम में थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.10.2025 को थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत दूरस्थ ग्रामसभा खाती क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही के दौरान उक्त ग्रामसभा में स्थित हिमालयन होम स्टे के संचालक द्वारा होम-स्टे में आने वाले विदेशी पर्यटकों के आगमन के संबंध में निर्धारित फॉर्म- सी के माध्यम से स्थानीय पुलिस व अभिसूचना इकाई को नहीं दी गई थी जो विदेशी अधिनियम के तहत अपराध है, इस संबंध में होम-स्टे संचालक श्री विरेन्द्र सिंह टाकुली थाना कपकोट जनपद बागेश्वर का हम-स्टे संचालन के नियमों का उल्लंघन करने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹5000 का अर्थदंड वसूल किया गया।

जनपद स्तर पर पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

Ad Ad Ad Ad