चुनाव प्रचार में कई इलाकों में मौसम की मार और चुनौती भरा जनसंपर्क

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:बागेश्वर जिले की कपकोट विधानसभा और बागेश्वर विधानसभा में भी चुनाव की तारीख निकलने के बाद से ही यहां पार्टियों का प्रचार बड़ा कठिन और चुनौतियों से भरा रहा सभी पार्टियों और प्रतियाशियो ने मौसम की इस विषमता के बीच जनसंपर्क किया अत्यधिक ठंड और कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तो पार्टियों के कार्यकर्ताओं और प्रतियाशियों ने २-२फिट हिमपात के बीच चुनावी रण में अपना जनसंपर्क किया शायद इतना विषम भौगोलिक परिस्थितियों से भरा और तमाम जोखिम के बीच उत्तराखंड बनने के बाद पहला चुनाव रहा होगा।क्योंकि इस दौरान लगभग सभी पार्टियों को वर्फ से भरी इस चुनौती से जूझना पड़ा वही बागेश्वर विधानसभा में भी ऐसा विषम माहोल तो नही रहा लेकिन बीच के दो तीन दिन यहां भी पार्टियों को हिमपात और कड़ाके की ठंड में जनता के बीच जनसंपर्क करना पड़ा बहरहाल कुछ भी हो कड़क ठंड के बीच और हिमपात के आगोश में ये चुनाव बेहद यादगार रहने वाला जरूर है।

Ad Ad