बागेश्वर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग के द्वारा महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु महिलाओं को होने वाली हार्मोन से संबंधित समस्याओं मोटापा थायराइड इनफर्टिलिटी आदि विषयों पर गोष्ठी का आयोजन किया



अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दिनांक 5 मई 2025 को विकास भवन सभागार में आयुर्वेद विभाग के द्वारा महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु महिलाओं को होने वाली हार्मोन से संबंधित समस्याओं मोटापा थायराइड इनफर्टिलिटी आदि विषयों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्टी के प्रारंभ में मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा आयुर्वेद एवं योग को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा की योग केवल एक दिवस का प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं है बल्कि प्रतिदिन योग करने से निश्चित रूप से कई रोगों से बचा जा सकता है,उन्होंने सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया।
गोष्ठी मे ब्रांड एंबेसडर योग उत्तराखंड दिलराज प्रीत कौर के द्वारा योग के माध्यम से महिलाओं को होने वाली कई प्रकार की समस्याओं से बचने के तरीके विस्तार पूर्वक बताए। कार्यक्रम के मंच का संचालन नोडल अधिकारी योग डॉक्टर एजल पटेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बाल विकास, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी,जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,जिला होम्योपैथिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के महिला अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर निष्ठा शर्मा कोहली के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।



