क्रिकेट:भारतीय क्रिकेट टीम ने दिया देश वासियों को दीवाली गिफ्ट,कांटे के मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा

ख़बर शेयर करें

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। दिवाली से पहले दिन टीम इंडिया इस मैच में कांटे के मुकाबले को जीतकर पूरे देश को दीवाली का तोहफा दे भारत ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लास्ट ओवर में कांटे की टक्कर में पाकिस्तान को अंतिम गेंद में जीत दर्ज की जिसके बाद से ही देश भर में जश्न का माहोल है इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहम के अर्धशतक व शान मसूद के नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बना डाले और भारत को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस स्कोर का पीछा करते हुवे 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया। भारतीय ओपनर बनाकर दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। विराट कोहली ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर मो. नवाज की गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर स्टेंपिंग आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली 53 गेंदों पर 4 छक्के व 6 चौकों के साथ नाबाद 82 रन बनाए। इसके बाद आर अश्विन ने अंतिम गेंद में विजय चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।ये पूरा मुकाबला आंखिरी गेंद तक सांसे रोकने वाला हो गया था ।