बागेश्वर: गंगा की सहायक नदियां सरयू,गोमती को स्वच्छ, निर्मल एवं सदानीर रखना हम सभी का दायित्व है-आशीष भटगांई डीएम बागेश्वर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नमामि गंगे योजना के तहत जिला गंगा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि गंगा की सहायक नदियां सरयू,गोमती को स्वच्छ, निर्मल एवं सदानीर रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरयू, गोमती में कूड़ा कचरा कतई न डालें। साथ इससे लगे नालों में भी समय समय पर सफाई अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका को सरयू और गोमती नदी से लगे सहायक नदियों एवं नालों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पेयजल निगम से बागेश्वर,गरूड़ एवं कपकोट में सीवरेज प्लांट की भी जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत जहां नदियों को साफ और स्वच्छ रखना है वहीं जल संरक्षण के लिए भी यह अभियान महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में जल स्रोतों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार गतिविधियां आयोजित की जाएं। सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जल स्त्रोतों को चिन्हित कर लें तथा उनके संरक्षण तथा जीर्णोद्धार के लिये कार्य करें। उन्होंने कहा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों तथा नागरिकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए। लोगों को जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार के कार्य में श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया जाए।

उसके उपरांत जिलाधिकारी ने वन विभाग की समीक्षा करते हुए वन विभाग स्तर पर लम्बित वन भूमि प्रकरणों को युद्ध स्तर पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि पीडब्ल्यूडी विभाग बागेश्वर के 31 प्रकरण वन भूमि को लेकर है। जिसमें से 23 की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। विधिवत स्वीकृति के लिए अनुपालन आख्या भेजी जानी है। जबकि 8 प्रकरण लम्बित है। इसी तरह पीडब्ल्यूडी कपकोट डिवीजन के 16 प्रकरणों पर सैद्धान्तिक स्वीकृति और 8 प्रकरण लम्बित है।पीएमजीएसवाई बागेश्वर के 2 और कपकोट 6 व एनएच,सिंचाई,आरईएस,खेल,विद्युत,यूजेवीएनएल, कारगार परिवहन के एक एक प्रकरण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्था एवं वन विभाग अपने स्तर से वन भूमि हस्तांतरण के कोई भी प्रकरण पेंडिंग ना रखे। हर प्रकरण पर समयबद्धता के साथ काम करें,ताकि जनहित के कार्यों में तेजी लायी जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुब सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, जितेंद्र वर्मा,एआरटीओ रत्नाकर सिंह, ईई यूपीसीएल मोहम्मद अफजाल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad