बागेश्वर: द्वि दिवसीय जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का रंगा-रंग शुभारम्भ
11 अक्टूबर, 2023 बागेश्वर। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित द्वि दिवसीय जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्कृत दीप प्रज्ज्वलित करके मुख्य अतिथि मा0 विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्कृत को सभी भारतीय भाषाओं का मूल व आधार बताया तथा कहा कि संस्कृत सरल, सुमधुर एवं वैज्ञानिक भाषा है। संस्कृत भाषा ही नही संस्कार व विचारधारा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुरेश खेतवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बागेश्वर ने कहा कि संस्कृत के प्रचार प्रसार, संवर्द्धन एवं संरक्षण हेतु उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत प्राचीनतम व सभी भाषाओं की जननी है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा0 उमेश चन्द्र जोशी, विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय पंडित बद्री दत्त पाण्डे परिसर बागेश्वर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृत में ही हमारी संस्कृति एवं वैज्ञानिकता छिपी है। संस्कृत मानवता के निर्माण की भाषा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौन ने कहा कि संस्कृत के बिना जीवन शून्य है। उन्होंने संस्कृत को भारतीयता की रक्षा के लिए आवश्यक बताया।
जनपद संयोजक प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्कृत नृत्य, संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत श्लोकोच्चारण उक्त 06 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में दिनांक 07 व 08 नवम्बर को हरिद्वार में प्रतिभाग करेंगे। कल दिनांक 12 अक्टूबर को वरिष्ठ वर्ग की समस्त 06 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर कुल रू0 37800.00 (सैतीस हजार आठ सौ रूपये) का नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
जनपद सहसंयोजक पंकज प्रसाद भट्ट ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कनिष्ठ वर्ग
संस्कृत नाटक , समूह गान,समूह नृत्य,
प्रथम राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली प्रथम स्थान में रहा।
कार्यक्रम का संचालन डा0 गोपाल कृष्ण जोशी ने किया। इस अवसर पर डा0 रमेश काण्डपाल, ललित तिवारी, राजेश आगरी, ममता जोशी, बबीता असवाल, सुमित्रा उनियाल, डा0 यशोदा जोशी, कमला गोस्वामी, किरन वानी, मनमोहन जोशी आदि लोग उपस्थित थे।
(दीप चन्द्र जोशी)
जनपद संयोजक/प्रधानाचार्य
वि0मो0जो0स्मा0रा0इ0का0बागेश्वर