बागेश्वर:जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी द्वारा किया गया आयुष्यमान आरोग्य मंदिर, सनगाड़ का औचक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,
जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बागेश्वर डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली द्वारा आज आयुष्यमान आरोग्य मंदिर, सनगाड़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक बिजलवान, फार्मेसी अधिकारी श्री दर्शन भौर्याल तथा बहुउद्देश्यीय कर्मी श्री उम्मेद सिंह उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा समस्त अभिलेखों का परीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने योग सत्र संचालन, क्षेत्र में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों,हर्बल गार्डन एवं चिकित्सालय की स्वच्छता व्यवस्था एवं बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण प्रणाली का भी विस्तृत निरीक्षण किया।

जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ने मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र की अधिक से अधिक जनता आयुर्वेद चिकित्सा के लाभ से जुड़ सके, इसके लिए सभी कर्मी समर्पण एवं तत्परता के साथ कार्य करें।

Ad Ad