बागेश्वर:फायर स्टेशन गरुड़ की टीम ने ग्राम जिजोली (भेंटा) के जंगल में लगी आग को पुर्ण रुप से बुझा कर क्षेत्र को किया सुरक्षित।

दिनांक-11-12-2025 को फायर स्टेशन गरुड़ को एमडीटी पर ग्राम-जिजोली (भेंटा) के पास जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना में बताया गया कि आग तेजी से फैल रही है और रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ रही है, जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका थी। सूचना मिलते ही, फायर यूनिट गरुड़ तत्काल प्रभाव से प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।फायर टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और बिना देरी किए आग बुझाने का कार्य शुरू किया। टीम द्वारा स्थानीय निवासियों की मदद से ‘पीट-पाटकर’ और पम्पिंग सेट का उपयोग करके पानी का छिड़काव कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। इस त्वरित कार्रवाई के कारण आग को रिहायशी क्षेत्र में फैलने से रोक लिया गया। आग से किसी भी प्रकार की कोई जन-हानि या जीव-हानि नहीं हुई है।
फायर सर्विस टीम ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जंगलों में आग लगने की घटनाओं को रोकने में सहयोग करें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तत्काल फायर स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।


