उत्तराखंड:(बिग न्यूज) इन जिलों में कल 16 Sep 2025, 12:50 PM बजे तक बारिश का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

ऑरेंज अलर्ट दिनांक 15 Sep 2025, 12:50 PM बजे से दिनांक 16 Sep 2025, 12:50 PM बजे तक )जनपद – बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा चकराता, साहिया, सुद्धोवाला, छिद्दरवाला, बाजपुर, सितारगंज, लोहाघाट, मुनस्यारी, बेरीनाग, कपकोट तथा इनके आस पास के क्षेत्रो मे भारी से बहुत भारी बारिश / बिजली के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad