जनपद बागेश्वर पुलिस में तैनात 03 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा किया गया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें

जनपद बागेश्वर पुलिस में तैनात 03 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा किया गया सम्मानित।

कुमाऊ परिक्षेत्र के जनपदो में नियुक्त पुलिस कार्मिको द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर आज दिनॉक-11/07/2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल, डा0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी कोतवाली के पीछे सभागार में कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के प्रत्येक सर्किल/कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रस्तति पत्र एवं उपहार स्वरुप (घड़ी) देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें जनपद बागेश्वर के तीन कार्मिको सम्मिलित थे।
1️⃣ हे0कानि0 86 ना0पु0 पुष्कर टम्टा-पुलिस कार्यालय जनपद बागेश्वर।
2️⃣हे0कानि0 03 ना0पु0 महेन्द्र पालनी-थाना कपकोट।
3️⃣कानि0 202 ना0पु0 नरेन्द्र गोस्वामी-कोतवाली बागेश्वर।
श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे ,पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा उक्त तीनों पुलिस कार्मिको को उक्त सम्मान मिलने पर बधाई दी गयी है तथा सभी से इसी प्रकार से मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षा की गयी है।




जनपद बागेश्वर पुलिस की ओर से सभी सम्मानित कार्मिकों को सम्मानित होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।