बागेश्वर-बागेश्वर गिरेछीना मोटर मार्ग के समीप थूनी में भूस्खलन पर मॉकड्रिल आपदा क्षेत्र में 3 गाड़ियों के मय सवारी एवं वाहन चालक के दबने की सूचना पर रेस्क्यू टीम की तत्काल कार्यवाही
बागेश्वर जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशों के अनुसार परगना बागेश्वर स्तर से गठित आई0आर0एस0 टीम द्वारा आज तहसील बागेश्वर अन्तर्गत गिरेछीना मोटर मार्ग के समीप थूनी में भूस्खलन से सम्बधित मॉक अभ्यास किया गया। अभयास के अन्तर्गत गिरेछीना मोटरमार्ग के समीप थूनी में अपराह्न 3:16 बजे भूस्खलन होने एव तीन गाड़ियों के मय सवारी एव वाहन चालकों की दबने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सम्बित टीमों को अवगत कराते हुए उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेंद्र सिंह आपरेशन चीफ के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एव बचाव का कार्य आरंभ किया गया उक्त घटना में एक ब्यक्ति की मौत व 5 ब्यक्ति घयल हो गए उक्त के अतिरिक्त घटना स्थल के समीप निवासरत ग्रमीणों की पालतू बकरियां मलवे में दबी पायी गयी जिसमे एक बकरी की मौत हो गयी घटना में प्रभावित परिवारजनों को नियमानुसार 4 लाख की अहैतुक सहायता व घायलों को 4300 के अनुसार 21,500 की सहायता देय की गई उक्त के साथ साथ मृत बकरी के मालिक ग्रामीण को पशु चिकसक की आख्या के अनुसार 3000 का भुगतान किया गया। मॉक ड्रिल में उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक बिपिन पंत, तहसीलदार दीपिका आर्य सहित स्ट्रेचिंग एरिया प्रबंधक के रूप मे टीम के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।