उत्तराखंड-बागेश्वर सुन्दरढूंगा ट्रेक में फंसे 10 व्यक्तियों में से 5 की मौत 1 लापता की सूचना,पिंडारी ट्रैक के दवाली में फसे 42 पर्यटकों व सुन्दरढूंगा ट्रेक में फसे 4 स्थानीय पोर्टरों एवं सरमूल टैक में फसे 7 पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया रेस्क्यू अभियान जारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद बागेश्वर अंतर्गत सुन्दरढूंगा एवं कफनी ग्लेशियर तथा सरमूल में पर्यटकों के फसें होने के संबंध में तहसील कापकोट अंतर्गत 18 से 20 अक्टूबर तक हुई अतिव्रष्ट्री के कारण पिंडारी टैक के दवाली में 42 पर्यटक जिसमे 6 विदेशी भी शामिल थे इनके फंसें होने तथा सुन्दरढूंगा टैक में फसे 10 व्यक्तियों में से 5 व्यक्तियों के हताहत होने 1 व्यक्ति के लापता होने व कफनी ट्रैक में 20 स्थानीय लोगों सरमूल ट्रैक में भी 7 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसे देखते हुवे जिलाधिकारी बागेश्वर द्वारा 3 खोज एवं बचाव टीमें 2 मेडिकल टीम sdrf की 3 टीमों तहसील कापकोट व बागेश्वर की 7 स्ट्राइक टीमों एस डी आर एफ जिला स्तरीय आई आर एस टीम MI 17 तथा चौपर के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में खोज बचाव किया गया बीते रोज सायं तक पिंडारी ट्रैक के ग्राम दवाली में फसे 42 पर्यटकों तथा सुन्दरढूंगा ट्रेक में फसे 4 स्थानीय पोर्टरों एवं सरमूल टैक में फसे 7 पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है ।

ओर आज भी प्रभावित क्षेत्रों में खोज एवं बचाव टीमें MI 17 चौपर के सहयोग से जिलाधिकारी के निर्देशन में खोज एम बचाव कार्य जारी है जब तक कि सभी व्यक्ति पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में न पहुंचा दिया जाय।

Ad Ad