बागेश्वर:सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विधायक श्री सुरेश गढ़िया द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

ख़बर शेयर करें

आज दिनोंक 2 अक्टूबर 2025 को जनपद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विधायक श्री सुरेश गढ़िया द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता ऐठाणी, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा श्रीमती प्रभा गढ़िया, बीजेपी अध्यक्ष भी उपस्थित थे। शिविरों में कुल 377 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गयी।

शिविर में अल्मोडा मेडिकल कॉलेज से हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएँ प्रदान की गयी। शिविर में देय सेवाओं का विवरण निम्नवत है। इसी के साथ दिनाँक 17 सितम्बर 2025 से चल रहे स्वास्थ्य शिविरों का आज समापन हो गया।

Ad Ad Ad