उत्तराखंड- प्रदेश की नई कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को मिली जगह तो इन दिग्गजों का कटा पत्ता

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मिली जीत के बाद कल शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली धामी कैबिनेट में कई नए चेहरों को मौका मिला है। मंत्रिमंडल युवा नजर आ रहा है। लेकिन एक बात जो देखने वाली है, वो ये है कि कई पुराने दिग्गजों का पत्ता भी मंत्रिमंडल से कट गया है। कुछ शीर्ष नेताओं की फिर से मंत्री बनने की आस पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि अभी 3 सीटें खाली हैं आगे देखेंगे क्या होगा, जिन को मंत्री बनाए जाने की आस थी उस लिस्ट में प्रमुख तौर पर प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, पूर्व शिक्षा व खेल मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल और पूर्व शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का नाम शामिल है। जबकि मुख्यमंत्री धामी की टीम में सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, चंदन रामदास, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य और धन सिंह रावत को जगह मिली है।

Ad Ad