बागेश्वर:पराविधिक कार्यकर्ताओ/अधिकारमित्र एवं पैनल अधिवक्तागणों की मासिक बैठक आयोजित की गयी


मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुक्रम में एवं मा0 जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर श्री पंकज तोमर के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर श्रीमती अनीता कुमारी द्वारा आज दिनांक 03.10.2025 को पराविधिक कार्यकर्ताओ/अधिकारमित्र एवं पैनल अधिवक्तागणों की मासिक बैठक आयोजित की गयी तथा उक्त बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा उपस्थित पराविधिक कार्यकर्ताओं को मा0 सालसा द्वारा उपलब्ध कराये गये प्लाॅन आफ एक्शन माह अक्टूबर में दिये गये दिशा निर्देश के आधार पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को जनपद में नशे से दुष्प्रभावों एवं नशे से होने वाले दुष्परिणाम विषय पर विधिक जागरुकता रैली, शिविर, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता करने के लिए अधिकारमित्रों को निर्देशित किया गया तथा प्रत्येक विधिक जागरुकता कार्यक्रम से पहले नालसा थीम सोंग चलाये जाने हेतु सभी अधिकारमित्रों को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा सभी अधिकारमित्र को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निवारण एवं निषेध) अधिनियम, 2013 पर जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया।
अतः उक्त सूचना को न्यायहित में अपने-अपने सम्मानित दैनिक समाचार पत्रों में आवश्यक रूप से प्रकाशित करने का कष्ट करें।


