उत्तराखंड-मौसन विभाग के अलर्ट के बाद बागेश्वर में बीते रोज सांय काल से लगातार बारिस जगह जगह जलभराव और कई गांवों में बिजली बाधित
बागेश्वर में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट भिलकुल सही साबित हुआ है बीते रोज सांय काल से ही हल्की हल्की बारिस शुरू हो गई और रात होते होते बारिस में भी तेजी देखने को मिली है और जिले में लगातार बारिस जारी है।मौसम विभाग के आंकड़े देखें तो जिला मुख्यालय बागेश्वर में प्रातः 10:30 तक 35 mm बारिस रिकार्ड हुई है वहीं कपकोट में 35 mm व गरुड़ में 50 mm बारिस रिकार्ड हुई है और अभी भी बारिस लगातार जारी है।इस बारिस के चलते अधिशासी अभियंता UPCL द्वारा अवगत कराया गया है कि दफौटी मनकोटी क्षेत्र के 20 गाँव बालाघाट क्षेत्र के 25 गांव तथा दोफाड़ रीमा क्षेत्र के 18 गाँव मे विद्युत बाधित है और बिजली सुचारू करने का अभियान फिलहाल जारी है ।
अभी अभी 8:00 to12:30 बजे की लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो
बागेश्वर-27.50 mm
गरुड़-15.00mm
कापकोट-27.50mm बारिस रिकार्ड हुई है आपको अवगत करा दे कि इस मौसम का रेड अलर्ट बीते रोज मौसम विभाग द्वारा जारी कर दिया था और जिसके चलते विद्यालयों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया था और जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही मौसम से निपटने की तैयारी भी शुरू कर दी थी